जानें वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड ( Voter ID Card Download ) करने की पूरी प्रक्रिया ! इस गाइड में आपको पुरी जानकारी मिलेगी कि कैसे आप अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग मतदान देने के अधिकार के अलावा पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है। लोकतांत्रिक भारत में मतदान देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है या आपके पास Voter Card नहीं है तो आप अपना मतदान नहीं दे सकते हैं।
चुनाव आयोग ने वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड करने के सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि भारत का कोई भी नागरिक आसानी Voter ID Download कर सके। आज हम विस्तार से जानेंगे की वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाता है। इसको डाउनलोड करने का पुरा प्रोसेस क्या होता है। आप कितने तरीकों से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास किन-किन दस्तावेज का होना जरूरी है।
वोटर आईडी कार्ड के लाभ
वोटर कार्ड के कई सारे लाभ है। वोटर आईडी कार्ड को आप पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन मुख्य रूप वोटर कार्ड मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार देता है।
- मतदान का अधिकार: वोटर कार्ड का सबसे बड़ा लाभ है कि यह कार्ड भारत के लोकतांत्रिक प्रणाली में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार देता है। इसलिए वोटर कार्ड भी आपके महत्त्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है।
- पहचान प्रमाण: इसका उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में भी कर सकते है, क्योंकि यह एक मान्य पहचान प्रमाण के रूप में भी जाना जाता है।
- सरकारी योजनाओं में पात्रता: सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते समय, आप वोटर आईडी कार्ड को पहचान प्रमाण के रूप में भी दिखा सकते हैं।
- पासपोर्ट आवेदन में सहायता: पासपोर्ट या अन्य जरूरी दस्तावेज के आवेदन के समय वोटर आईडी कार्ड भी आपके महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है।
Voter Id Card Download 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी या दस्तावेज होने चाहिए। ये आवश्यक जानकारी या दस्तावेज इस प्रकार है:
- EPIC संख्या: वोटर आईडी कार्ड संख्या, जो आपके वोटर आईडी कार्ड पर उपलब्ध होती है।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर: पंजीकृत मोबाइल नंबर भी जरूरी होता है, क्योंकि इसी के माध्यम से सत्यापन किया जाता है। यह वही नंबर होता है, जो आवेदन के समय दर्ज किया गया था।
- आधार कार्ड (वैकल्पिक): अगर आपका आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक है, तो यह प्रक्रिया और सरल हो जाती है।
Voter Id Card Download 2024 करने के तरीके
वोटर आईडी कार्ड को आप कई तरीकों से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ लोकप्रिय तरीकों की जानकारी दी है, जिसके माध्यम से आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1 .Voter ID Download With EPIC Number
आप EPIC Number का उपयोग करके भी आसानी से Color Voter ID Download कर सकतें है। डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नवत है :
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक मतदाता पोर्टल पर जाएं
चरण 2: पोर्टल के होम पेज पर ई-ईपीआईसी डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 3: उसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और सत्यापन एवं लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: इस तरह से आप आधिकारिक मतदाता पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगें। इसके बाद दुबारा से ई-ईपीआईसी डाउनलोड’ टैब पर क्लिक करें।
चरण 5: इसके बाद अगला पेज खुलकर आ जायेगा, जिसमें EPIC नंबर डालकर, अपने राज्य को चुने। इसके बाद सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।
चरण 6: इसके बाद वोटर आईडी विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। उसके बाद OTP भेजे बटन पर क्लिक करें। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा, तो OTP भेजे बटन नही दिखाई देगा।
चरण 7: वोटर आईडी विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। ‘ओटीपी भेजें’ बटन पर क्लिक करें। कृपया ध्यान दें कि यदि आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो ‘ओटीपी भेजें’ बटन उपलब्ध नहीं होगा।
चरण 8: ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
चरण 9: उसके बाद डाउनलोड ई-ईपीआईसी का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करके आप आसनी से Votar Id Card Download कर सकतें है।
2 .Voter ID Card Download With Voter Helpline App
चुनाव आयोग ने आसानी से वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर हेल्पलाइन नाम का एक ऐप लॉन्च किया है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफार्मों पर चलाया जा सकता है। अगर आप वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
चरण 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Voter Helpline ऐप को डाउनलोड करना होगा
चरण 2: उसके बाद आपके सामने पर्सनल वॉल्ट विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
चरण 3: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
चरण 4: उसके बाद ई-ईपीआईसी कार्ड की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी कार्ड आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
3 .CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से डाउनलोड करें
अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है या फिर ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग करके अपना वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकतें है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने निकटतम CSC केंद्र पर जाना होगा। उसके बाद CSC संचालक को जरूरी जानकारी देकर, अपना E -EPIC Download करवा सकते है। इसके बदले में वह आपके कुछ पैसे चार्ज करेगा और आपको वोटर कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर दे देगा।
Voter ID Card Online Apply
अगर आप भारत के नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है। अभी तक आपका वोटर आईडी नहीं बना है, तो आप वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना वोटर आईडी बनवा सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है :
- सबसे पहले NVSP Portal पर जाना होगा, उसके बाद इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करके लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है। होमे पेज पर आपको Forms के सेक्शन में New Registration for General Electors विकल्प दिखाई देगा।
- उसके बाद Application Form 6 पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने Application Form 6 खुल कर आ जायेगा। इस फॉर्म को सही से भरकर जमा कराना होगा।
- इसके कुछ दिनों बाद आपका New Voter Card बनकर तैयार हो जाएगा।
Note : ध्यान दें, अगर आप ऑफलाइन तरीके से बनवाना चाहते है। इसके किए फॉर्म 6 को डाउनलोड करके, सही से जानकारी भरे। उसके बाद इस फॉर्म को नजदीकी मतदाता ऑफिस या Booth Level Officer (BLO) के पास जमा कर दे। फॉर्म जमा करके के कुछ दिनों बाद आपका New Voter Card बनकर तैयार हो जाएगा।
वोटर आईडी कार्ड आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
वोटर आईडी के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जो इस प्रकार है :
- आधार कार्ड
- पता के लिए बिजली बिल या गैस कनेक्शन बिल
- जन्म तिथि प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या 10वी मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर आईडी कार्ड आवेदन करने के लिए पात्रता
वोटर आईडी बनवाने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए :
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र का होना चाहिए
- स्थायी पता होना चाहिए
Voter Id Card Status Check
अगर आपने वोटर आईडी कार्ड आवेदन कर लिया है और अब आप वोटर आईडी कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
उसके बाद होमपेज पर Services Section में मौजूद Track Application स्टेटस पर क्लिक करके, आप आसनी से वोटर आईडी कार्ड आवेदन की स्थिति देख सकते है।
Voter List में अपना नाम कैसे चेक करें
अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा :
- वोटर लिस्ट में अपना नाम देखेंगे की सबसे पहले आपको https://voters.eci.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जायेगा। उसके बाद होम पेज के सर्विसेज सेक्शन में मौजूद Search in Electoral Roll विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको https://electoralsearch.eci.gov.in पर भेजा जाएगा।
- यहां पर आप तीन तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। जैसे Search By Details, Search By EPIC या Search By Mobile
- अपने अनुसार किसी एक तरीके का चुनाव करके आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड से संबंधित अन्य सेवाएं
इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया, वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के सुविधा के साथ-साथ कई अन्य सेवाएं भी देता है। ताकि भारतीय नागरिकों को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने में आसानी हो सके।
- वोटर सूची में नाम जोड़ना: अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
- विवरण में संशोधन: यदि आवेदन करते समय आपके वोटर आईडी कार्ड में कोई त्रुटि हो गई है, तो आप इसे ऑनलाइन संशोधन भी कर सकते हैं।
- Address में परिवर्तन: समय के साथ-साथ बहुत लोगों का निवास स्थान बदल जाता है। ऐसे में आप अपने वोटर कार्ड पर एड्रेस चेंज कर सकते हैं।
- वोटर सूची में नाम हटाना: यदि आप अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो यह भी आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
Voter Id Card Download करते समय सामान्य समस्याएं और उनके समाधान
1 .EPIC संख्या याद नहीं है
यदि आपको अपनी EPIC संख्या याद नहीं है या आप इसे भूल गए है, तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है। आप इसे NVSP पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आसानी से खोज सकते हैं। इसको खोजने के लिए आपको ‘Search Your Name in Voter List‘ का विकल्प चुनना होगा। उसके बाद जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और राज्य आदि दर्ज करनी होंगी। इसके बाद आपको EPIC नंबर शो होने लगेगा।
2 .OTP नहीं प्राप्त होना
कभी-कभी नेटवर्क की समस्या होने के कारण सत्यापन नहीं हो पाता है, क्योंकि सत्यापन पूरा करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर भेजी गई OTP की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में आपको निम्न उपाय करने होंगे ताकि आपका सत्यापन पूरा हो सके।
- सुनिश्चित करें कि आपने अपना मोबाइल नंबर सही दर्ज किया है।
- अगर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तो Resend OTP विकल्प का उपयोग करें।
- इसके बावजूद भी OTP प्राप्त नहीं हो रही है तो कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें।
3 .डाउनलोड विफल होना
कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है कि आपका e-EPIC डाउनलोड नहीं हो पता है। ऐसी स्थिति तब होती है जब आपका इंटरनेट कनेक्शन में समस्या हो रही हो या फिर पोर्टल या ऐप सर्वर में कोई समस्या हो रही हो। ऐसी स्थिति में आप अपने ब्राउज़र या ऐप को अपडेट करें और कुछ समय बाद दोबारा प्रयास करें।